• Thu. Apr 25th, 2024

man ki baat,laddhak,narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi,today india news in hindi,twitter,todayindia,todayindianews,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा–भारत ने लद्दाख में मातृभूमि पर बुरी नजर डालने वालों को उचित जवाब दिया हैप्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि दुनिया ने देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए भारत की प्रतिबद्धता और ताकत का अंदाजा लगा लिया है। उन्‍होंने कहा कि लद्दाख में भारत की भूमि पर आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिल गया है।आज आकाशवाणी से अपने मन के बात कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारत मित्रता की भावना का सम्‍मान करता है और अपने शत्रुओं को उचित जवाब देने में सक्षम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने साबित कर दिया है कि वे अपनी मातृभूमि के गौरव और मान-सम्‍मान पर किसी को बुरी नजर नहीं डालने देंगे।

श्री मोदी ने कहा कि हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है। इन सैनिकों के परिवारों की तरह ही हर भारतीय उन्‍हें खोने का दर्द का अनुभव कर रहा है। श्री मोदी ने कहा कि इन वीर सपूतों के बलिदान पर उनके परिवारजनों की गर्व की जो भावना है वही देश की असली ताकत है। श्री मोदी ने बिहार के शहीद जवान कुंदन कुमार के पिता का उल्‍लेख करते हुए कहा कि वे अपने पोतों को भी देश की रक्षा के लिए सेना में भेजना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिवारों की यह भावना अनुकरणीय है। उन्‍होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए जिस संकल्‍प के साथ हमारे जवानों ने बलिदान दिया है वही हमारे जीवन का ध्‍येय होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने सीमाओं की रक्षा के लिए देश की क्षमता बढ़ाने का आह‍्वान किया। उन्‍होंने कहा कि आत्‍मनिर्भर देश बने यही हमारे शहीदों को सच्‍ची श्रद्धांजलि होगी।
========================
courtesy
==========================
man ki baat,laddhak,narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi,today india news in hindi,twitter,todayindia,todayindianews,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.