international yog day,narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की कल प्रधानमंत्री के संदेश के साथ शुरुआतछठा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के साथ शुरू होगा।
इससे पहले श्री मोदी ने लोगों से अपने घरों में अपने परिजनों के साथ परस्पर सुरक्षित दूरी के मानकों का पालन करते हुए योग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और मस्तिष्क तथा शरीर को मजबूत बनाता है।
पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक योग कार्यक्रम होते रहे हैं। लेकिन इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण मुख्य ध्यान लोगों को अपने घरों में परिजनों के साथ योग कराने पर है।
मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के निदेशक डॉ ईश्वर बसवारेड्डी ने आकाशवाणी को बताया कि वैश्विक महामारी के कारण इस कठिन समय में योग तनाव मुक्त जीवन के लिए आवश्यक है।
===============
courtesy
===============
international yog day,narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india