Jun 15 2016
नयी दिल्ली। सोशल मीडिया पर आज पूरा दिन DEAR शब्द को लेकर खूब विवाद हुआ। ट्विटर पर Dear शब्द को लेकर दो नेताओं के बीच जमकर विवाद खड़ा हुआ। बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को ट्विटर पर dear कह दिया। जिसके बाद स्मृति ईरानी ने उन्हें ट्विटर पर ही जमकर फटकार लगाई। इसके बाद तो कई लोग इस विवाद में कूद पड़े। अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी इस विवाद को तूल दे दिया है। विवाद के बाद भी तेजस्वी यादव ने स्मृति ईरानी को फिर से Dear कहकर संबोधित किया। उन्होंने लिखा कि ‘डीयर मैडम स्मृति ईरानी जी, आपको बिहार में देखकर अच्छा लगा। obc जानना चाहते हैं कि आप उन लोगों को प्रोफसर और असिसटेंट प्रोफेसर बनने के लिए कोटा देंगी या नहीं?’तेजस्वी इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने फिर एक ट्वीट किया और लिखा ‘मैं जानना चाहता हूं कि क्या डीयर कहना सच में वर्जित है या फिर यह सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि मंत्री दलित जाति से थे।’
courtesy