(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
कोविड – 19 का टीका और दवाएं विकसित करने के लिए उच्च स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के एक हजार सात सौ 38 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16 हजार एक सौ 16 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो हजार तीन सौ दो लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं और इन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि पांच सौ 19 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 54 जि़लों से पिछले 14 दिन में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। पुदुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडगू जि़ले से भी पिछले 28 दिनों में कोरोना के किसी भी नए मामले की खबर नहीं है।
प्रवक्ता ने बतया कि गंभीर स्थिति वाले मरीजों के इलाज के लिए देशभर में सात सौ 55 अस्पतालों और 1389 स्वास्थ्य सेवा केंद्र लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कल से कुछ सेवाओं में दी जाने वाली छूट की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हालांकि, रेल, सड़़क और हवाई मार्ग से की जाने वाली यात्राओं को यह छूट नहीं दी गई है। शिक्षण संस्थानों, औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों तथा आतिथ्य सेवाओं को भी इस छूट से बाहर रखा गया है। उन्होंने कहा कि सिनेमाघर, मॉल, बाजार और धार्मिक स्थल 3 मई तक बंद रहेंगे। कंटेनमेंट ज़ोन में प्रतिबंधों से किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। केवल बेहद ज़रूरी सेवाएं ही इन इलाकों में उपलब्ध होंगी। प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना के टीके और दवाएं विकसित करने तथा उनके परीक्षण की प्रगति पर निगरानी के लिए एक टास्क फोर्स गठित किया है।
गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान फंसे पड़े प्रवासी मजदूरों के आवागमन के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया जारी की है। ऐसे श्रमिकों के लिए राहत शिविरों में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। राज्यों से उनके क्षेत्रों में काम करने वाले चिकित्सा कर्मियों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के प्रवक्ता ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 के तीन लाख 86 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं तथा कोविड-19 का टीका बनाने के लिए वैज्ञानिकों की 70 विभिन्न टीमें काम कर रही हैं।
=================
courtesy
(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india