• Wed. May 1st, 2024

(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,Nirbhaya
राष्ट्रपति ने निर्भया मामले के दोषी विनय की दया याचिका खारिज की
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषी विनय शर्मा की दया याचिका खारिज कर दी है। वह निर्भया दुष्कर्म मामले में मृत्युदंड पाये चार लोगों में से एक है। इस मामले में राष्ट्रपति कार्यालय में कोई याचिका लंबित नहीं है।

इस बीच, निर्भया सामूहिक दुष्‍कर्म मामले के एक अन्‍य दोषी अक्षय ठाकुर ने भी आज दया याचिका दाखिल की। महानिदेशक, कारागर संदीप गोयल ने बताया कि दोषी ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष दया याचिका दाखिल की है।

अक्षय ठाकुर और तीन अन्‍य अभियुक्‍तों को आज फांसी दी जानी थी, लेकिन निचली अदालत ने अनिश्चितकाल के लिए उनकी फांसी पर रोक लगा दी है।

निर्भया सामूहिक दुष्‍कर्म और हत्‍या मामले के चारों अभियुक्‍त की फांसी की नई तारीख के लिए तिहाड़ जेल अधिकारी पटियाला हाऊस अदालत जाएंगे। महानिदेशक कारागार संदीप गोयल ने कहा कि यह कदम राष्‍ट्रपति द्वारा एक अभियुक्‍त विनय कुमार शर्मा की दया याचिका खारिज किए जाने को देखते हुए उठाया गया है। (todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,Nirbhaya
=======
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.