(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट श्रृंखला का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर बीस मिनट से खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के साथ तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हुए शिखर धवन इस श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ट्वेंटी-ट्वेंटी टीम में शामिल किया गया है। विराट कोहली न्यूजीलैंड में पहली बार ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड के साथ पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले हैं, लेकिन यह सभी मैच भारत में खेले गए हैं। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी भी चोटों से परेशान रही है। ट्रेंट बोल्ट और लोकी फर्ग्यूसन ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट दौरे में लगी चोटों से अब तक उबर नहीं पाए हैं। मैट हेनरी, डग ब्रेसवेल और एडम मिल्ने जैसे तेज गेंदबाज भी चोटिल होने से बाहर हैं।
(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
==========
courtesy