• Fri. Nov 22nd, 2024

(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
असम में आठ विभिन्‍न गुटों के 644 उग्रवादियों ने आज गुवाहाटी में मुख्‍यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्‍य के वरिष्‍ठ अधिकारियों के समक्ष समर्पण कर दिया। इनमें उलफा-स्‍वतंत्र के पचास, नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के आठ और आदिवासी ड्रेगन फाइटर के 178 उग्रवादी शामिल हैं।

उग्रवादियों ने 177 हथियार और बड़ी मात्रा में गोलाबारूद भी जमा कराए। उग्रवादियों का मुख्‍यधारा में स्‍वागत करते हुए मुख्‍यमंत्री ने उनसे राष्‍ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान देने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि उग्रवादियों के हथियार छोड़ने से राज्‍य में शांति प्रक्रिया को प्रोत्‍साहन मिलेगा।

राज्‍य के पुलिस महानिदेशक भास्‍कर ज्‍योति महंता ने आकाशवाणी को बताया कि राज्‍य के आतंकी इतिहास में यह बड़ी उपलब्धि है और इससे शांति प्रक्रिया पर सकारात्‍मक असर पड़ेगा। श्री महंता ने आशा व्‍यक्‍त की कि विभिन्‍न गुटों के और भी युवा हथियार छोड़कर शांति प्रक्रिया में शामिल होंगे।
(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
===============
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *