(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2020 प्रदान किये। ये पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष दिये जाते हैं। बच्चों को ये पुरस्कार नवाचार, समाज सेवा , कला – संस्कृति तथा खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने और वीरता के लिए दिये जाते हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुने गये 22 बच्चों को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया।
45 से अधिक लोगों की जान बचाने वाले केरल के आदित्य ने आकाशवाणी से बातचीत में कहा कि खतरे की स्थिति में व्यक्ति को डरना नहीं चाहिए और दूसरों की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए।
मुदस्सिर अशरफ का कहना था कि संकट की स्थिति में व्यक्ति को साहस का परिचय देना चाहिए। छत्तीसगढ़ की भामेश्वरी निर्मलकर ने कहा कि सभी बच्चों को दूसरों की मदद करने का प्रयास करना चाहिए।(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,mpnews,madhyapradesh news
==============
courtesy