(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood samachar ,today india news,today india, MPNEWS,Madhyapradesh Samachar दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में भाग लेंगे मुख्यमंत्री कमल नाथ मुख्यमंत्री कमल नाथ प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों का विस्तार कर रोजगार के अवसर पैदा करने और नया निवेश आमंत्रित करने के उद्देश्य से दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक 21 से 24 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।(today india news)today india)(todayindia)(todayindia)(mpnews)(madhyapradesh news)(madhyapradesh samachar)(bhopal news)
बैठक में ईकोलॉजी, अर्थ-व्यवस्था, टेक्नोलॉजी, सामाजिक, जियो पॉलिटिक्स और उद्योगों से जुड़े विषय पर फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 22 जनवरी को दावोस में मध्यप्रदेश में निवेश में रूचि रखने वाले विश्व के प्रमुख निवेशकों से चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के नेतृत्व में प्रदेश का उच्च स्तरीय प्रतिनिधि-मंडल दावोस सम्मेलन में भाग ले रहा है। प्रतिनिधि-मंडल में मुख्य सचिव श्री सुधि रजंन मोहन्ती, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन डॉ. राजेश राजोरा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अशोक बर्णवाल, सचिव पर्यटन श्री फैज़ अहमद किदवई और प्रबंध संचालक राज्य उद्योग विकास निगम श्री विवेक पोरवाल शामिल हैं।(today india news)today india)(todayindia)(todayindia)(mpnews)(madhyapradesh news)(madhyapradesh samachar)(bhopal news)