• Fri. Apr 26th, 2024

(todayindia) इरफान पठान(Irfan Pathan) ने संन्‍यास लिया |

(todayindia)(today india news)(today india)(Irfan Pathan)(Cricket News)
इरफान पठान(Irfan Pathan) ने संन्‍यास लिया | भारतीय आलराउंडर इरफ़ान पठान ने शनिवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया | उन्होंने २००३ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था |
इरफ़ान पठान टेस्ट के पहले ओवर में हैटट्रिक लेने वाले दुनिया के एक मात्र गेंदबाज है | इरफ़ान इसे सबसे पसंदीदा प्रदर्शन मानते है | ऑलराउंडर इरफान पठान(Irfan Pathan) ने आज क्रिकेट के सभी
(todayindia)(today india news)(today india)(Irfan Pathan)(Cricket News)
प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। इरफान ने 2003 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में भारत की तरफ से टेस्ट मैच में पदार्पण किया था। इरफान ने 29 टेस्ट मैचों में 1105 रन बनाये और 100 विकेट लिये। उन्होंने 120 वनडे में 1544 रन बनाने के अलावा 173 विकेट हासिल किये। 24 ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय मैचों में इरफान ने 172 रन बनाये और 28 विकेट लिये। वह 2007 में ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्वकप खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया था। इरफ़ान पठान ने २००६ में पाकिस्तान के दौरे पर टेस्ट में हैटट्रिक ली थी |नो साल के अंतर्राष्ट्रीय कॅरिअर के दौरान इरफ़ान पठान २००७ विश्व कप सहित कई यादगार जीत के गवाह रहे |
(todayindia)(today india news)(today india)(Irfan Pathan)(Cricket News)
===========
courtesy







aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.