• Sun. May 19th, 2024

(todayindia) मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस(Devendra fadnavis) का इस्तीफा

(todayindia)
मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) का इस्तीफा
देवेन्द्र फडणवीस ने अन्तत: मंगलवार को मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बुधवार शाम 5 बजे तक बहुमत साबित करने का आदेश दिया था। फडणवीस ने कहा कि जनता भाजपा और शिवसेना को जनादेश दिया था। हमने शिवसेना के साथ चुनाव लड़ा था। लेकिन 50-50 फॉर्मूले पर कोई बात नहीं हुई थी। जो बात हुई ही नहीं उस पर शिवसेना अड़ी रही।(todayindia)(Devendra Fadnavis)
उन्होंने कहा कि कभी भी शिवसेना के साथ ढाई-ढाई साल के मुख्‍यमंत्री की बात नहीं हुई। फडणवीस ने कहा- तीन पहिए की सरकार अपने बोझ तले दब जाएगी | फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने सबसे बड़ा जनादेश भाजपा को दिया।
फडणवीस ने कहा- शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की सरकार अपने ही बोझ तले दब जाएगी। सत्ता के लिए शिवसेना की लाचारी देखकर आश्चर्य हुआ |(todayindia)(Devendra Fadnavis)
=============
courtesy



aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *