• Fri. Mar 29th, 2024

अमेरिका की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कश्मीर के मध्यस्थता से सम्बंधित बयान को लेकर विपक्ष के आरोपों का बुधवार को रक्षा मंत्री ने लोकसभा में जवाब दिया | राजनाथ सिंह ने कहा की जून में प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात जरूर हुई थी , लेकिन कश्मीर पर कोई बात नहीं हुई | कश्मीर पर मध्यस्थता स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता |(rajnath singh)(defence minister)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
उन्होंने कहा की इस बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रमाण सहित स्थिति साफ कर दी है | जयशंकर ने कहा था की कश्मीर पर दोनों नेताओ के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी |
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की पाकिस्तान से जब बात होगी तो कश्मीर पर ही नहीं ,पाक अधिकृत कश्मीर पर भी बात होगी |
शून्य काल में कांग्रेस के नेता अधीररंजन चौधरी एवं अन्य सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया और और ट्रम्प के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग की | सदन में कांग्रेस का वाक आउट करने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की लोकतंत्र में परस्पर विश्वास बहुत महत्वपूर्ण होता है | सरकार विपक्ष के सवालो का जवाब देने के लिए तैयार है , लेकिन ऐसे वक्त वाकआउट करना वादा खिलाफी जैसा है |(rajnath singh)(defence minister)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
======================
courtesy




aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.