• Fri. Mar 29th, 2024

(karnataka news) कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार की सुबह तक स्थगित | विधानसभा में धरने पर बैठे भाजपा विधायक|

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की ओर से पेश विश्वास प्रस्ताव पर बहस शुक्रवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विधानसभा के उपाध्यक्ष कृष्ण रेड्डी ने भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के सदस्यों की नारेबाजी की वजह से सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।(karnataka news)(hd kumarswami)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी के सदस्य रातभर सदन में ही रहेंगे और विश्वास प्रस्ताव पर फैसला हो जाने तक सदन में ही डटे रहेंगे। येदियुरप्पा ने कहा कि हम विश्वास प्रस्ताव पर फैसला होने तक रुके रहेंगे।
फिलहाल स्थिति में बहुमत के लिए 102 विधायक चाहिए, कुमारस्वामी के पास अब 98 और भाजपा के पास 105 विधायक हैं। कर्नाटक की 14 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस सरकार का गिरना लगभग तय।(karnataka news)(hd kumarswami)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
============
courtesy




aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.