• Fri. Apr 26th, 2024

भारत-न्यूज़ीलैण्ड के बीच कल का सेमीफइनल आज पूरा होगा |(न्यूज़ीलैण्ड बनाम भारत )

भारत-न्यूज़ीलैण्ड के बीच कल का सेमीफइनल आज पूरा होगा | कल मंगलवार को न्यूज़ीलैण्ड ने पहले खेलते हुए ४६.१ ओवर में ५ विकेट पर २११ रन बना लिए थे | फिर बारिश के कारण मैच नहीं हो सका | बुधवार को रिज़र्व डे में खेला जायेगा अब मैच |(न्यूज़ीलैण्ड बनाम भारत )(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)

बारिश के कारण भले ही मंगलवार को मैच पूरा नहीं हुआ लेकिन न्यूज़ीलैण्ड के ४६.१ ओवर के स्कोर (२११/५) को देखते हुए भारत के फाइनल में पहुँचने की राह साफ -साफ दिखाई दे रही है | स्कोर २५० के अंदर हे रहने की सम्भावना है | अगर भारतीय टीम आराम से भी बल्लेबाजी करती है तो इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकती है |(न्यूज़ीलैण्ड बनाम भारत )
अगर न्यूज़ीलैण्ड के ५० ओवर हो जाते है और बारिश आ जाते है तो भारत को डक बर्थ-लुइस नियम के आधार पर काम से काम २० ओवर खेलने होंगे |अगर ऐसा भी नहीं हो पाटा तो घबराने की जरूरत नहीं है , क्योंकि भारतीय टीम को सबसे ज्यादा १५ अंक है और और न्यू ज़ीलैण्ड के सिर्फ ११ अंक है |ऐसे में वह आराम से फाइनल में पहुँच जाएगी |
न्यू ज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियम्सन एक वर्ल्ड कप में न्यू ज़ीलैण्ड की और से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी बने | इस वर्ल्ड कप में उनके ५४८ रन हो गए है | केन विलियम्सन ने दो शतक और दो अर्ध शतक लागए है |
(न्यूज़ीलैण्ड बनाम भारत )(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
=================
courtesy




aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.