• Fri. Apr 19th, 2024

कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन का शव अलग -अलग टुकड़ो में मिला(todayindia)

(todayindia)कान्हा नेशनल पार्क(Kanha National Park) में एक बाघिन(Tigar) की मौत हो गयी | बाघिन की उम्र २ वर्ष थी | कान्हा नेशनल पार्क प्रबंधन मौत का कारन बाघ द्वारा मार कर खाना बता रहा है |कान्हा नेशनल पार्क(Kanha National Park) के संचालक ने बताया की गस्ती दल को गस्त के दौरान एक बाघ तेजी से भागते हुए दिखा | इसके पीछे जाने पर महावत को बाघिन का एक पंजा व हड्डी मिली |(todayindia)(todayindia) आस पास के एरिया में अन्य दो पैर , हड्डी व चमड़ा लगा हुआ सिर मिला | इसकी सूचना गस्ती दल ने अधिकारियो को दी | आसपास के एरिया में कॉम्बिंग करने के पर कुछ और हड्डिया मिली | मृत बाघिन का पोस्टमॉर्टम किया गया |(todayindia)





aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.