आप पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं: L&T चेयरमैन सुब्रह्मण्यन
subrahamanyam,L&T Chairman,90HoursWork,L&Tchairmansubrahamanyam
सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों से पूछा, आप पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं
सुब्रह्मण्यन ने वीकेंड के दौरान घर पर एम्प्लॉइज के समय बिताने की बात पर पूछा
आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? आपकी पत्नी आपको कितनी देर तक निहार सकती है? चलो, ऑफिस जाओ और काम शुरू करो।
इस बात के सपोर्ट में सुब्रमण्यन ने एक चीन के व्यक्ति से हुई बातचीत भी शेयर की। उन्होंने कहा, ‘उस व्यक्ति ने दावा किया कि चीन, अमेरिका से आगे निकल सकता है क्योंकि चीनी एम्प्लॉई हफ्ते में 90 घंटे काम करते हैं, जबकि, अमेरिका में 50 घंटे काम करते हैं।’
==================================Courtesy==========================
आप पत्नी को कितनी देर निहारोगे: L&T चेयरमैन सुब्रह्मण्यन
subrahamanyam,L&T Chairman,90HoursWork,L&Tchairmansubrahamanyam