• Wed. Jan 1st, 2025

दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना में 179 यात्रियों के मारे जाने की आशंका

दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना में 179 यात्रियों के मारे जाने की आशंका
flightcrash,planecrash,southkoreaदक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना में 179 यात्रियों के मारे जाने की आशंका
दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना में जेजू एयर फ्लाइट में सवार 181 यात्रियों में दो को छोड़कर सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है। यह विमान बैंकॉक से सिओल से करीब 290 किलोमीटर दूर मुआन अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे जा रहा था। यह दुर्घटना जेजू एयरलाइंस के विमान के आज सुबह मुआन अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय हुई।

सरकारी सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना में अभी तक 124 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। चालक दल के छह सदस्‍यों में से दो को जीवित निकाला गया है।

राहत और बचाव कार्य जारी है। दुर्घटना के फुटेज से पता चलता है कि विमान रनवे पर उतरते समय एक दीवार से टकरा गया और उसमें आग लग गई। शेष शवों को निकालने के बाद ब्‍लैक बॉक्‍स और फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर की तलाश शुरू की जाएगी। दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्‍ट्रपति चोई सांग मोक ने घटनास्‍थल का दौरा किया और अधिकारियों को हरसंभव कार्य करने का निर्देश दिया।

कोरिया एयरपोर्ट कार्पोरेशन के अनुसार मुआन अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से सभी उड़ान रद्द कर दी गई हैं।
==================================Courtesy==============
दक्षिण कोरिया में एक विमान दुर्घटना में 179 यात्रियों के मारे जाने की आशंका
flightcrash,planecrash,southkorea

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *