• Wed. Jun 26th, 2024

कंगना रनौत को थप्पड़ मारा |
KangnaSlapped,kangnaranout,bollywood,kulvinderkour,kangnaranoutkothappadmara,todayindia24बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर गुरूवार को सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया | कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना की तलाशी के दौरान यह कहते हुए कंगना को थप्पड़ मारा कि कहती है कि , पंजाब कि महिलाये पैसो के लिए आंदोलन में शामिल होती है | अभिनेत्री कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बीजेपी संसदीय दल की बैठक में दिल्ली जा रही थी | सीआईएसएफ की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया गया है | महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना रनौत को थप्पड़ कंगना के किसान आंदोलन में दिए गए बयान से नाराज़ होकर मारा | सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो में कुलविंदर कौर कह रही है की कंगना रनौत ने सौ-सौ रूपये लेकर आंदोलन पर बैठने की बात कही थी |

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक वीडियो जारी का कहा |
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कि सुरक्षाकर्मी ने मेरे चेहरे पर मारा | अपशब्द कहे | यह भी कहा कि किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हूँ | में सुरक्षित हूँ , लेकिन पंजाब में जो आतंकवाद और उग्रवाद बढ़ रहा है , उसे कैसे हैंडल करेंगे | बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत
==========================================Courtesy========================
कंगना रनौत को थप्पड़ मारा |
KangnaSlapped,kangnaranout,bollywood,kulvinderkour,kangnaranoutkothappadmara,todayindia24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *