• Sat. Apr 20th, 2024

(जनाब अंसारी का बयान सिरे से खारिज) सच्चाई है कि दुनिया में भारत जन्नत, हिन्दुओं से बेहतर कोई अजीज नहीं – डॉ. पटेल

11/08/2017
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर दशकों तक पदासीन रहने वाले शख्स जनाब हामिद अंसारी की टिप्पणी गैर वाजिब, हकीकत से कोसों दूर और खारिज किए जाने लायक है। मुस्लिम जमात भारत में जितनी हिफाजत से है कदाचित मुस्लिमों का खलीफा बनने वाले पाकिस्तान तक में नहीं है। यहां मुस्लिम लड़कियों को बराबरी का दर्जा तो हासिल है उन्हें शादी शगुन जैसे उपहार दिए जाने के लिए सरकार बजट दे रही है। उन्हें इल्म और हुनर में माहिर बनाकर अपने पैरों पर खड़ा किया जा रहा है। गौर करे मुस्लिम मुल्कों पर जहां उन्हें घरों में बंधक बनाकर रखा जाता है और बर्बरतापूर्वक दमन किया जाता है। मुस्लिम समुदाय के लिए जैसा खुलापन, अपनापन भारत जैसे मुल्क में है अन्यत्र नहीं है। फिर जनाब हामिद अंसारी साहब किस पिछली सदी की बात कर रहे है। वे भूल रहे है कि जहां वे ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण बोल बोलकर अपनी घटिया सोच व्यक्त कर रहे है।
उन्होंने कहा कि भारत की सहिष्णुता, धर्म निरपेक्षता पर अंगुली उठाने वाले यह स्वीकार नहीं करते है कि जिन मुल्कों के वे हिमायती है वहां भारतीय मुसलमानों को स्वीकार तक नहीं किया जाता। भारत के विभाजन के बाद पाकिस्तान गए अल्पसंख्यक भाई 70 साल बाद भी कौम में जगह नहीं पा सके है। मुजाहिर बताकर उन्हें अपमानित किया जा रहा है। दूसरी और भारत को मादरे वतन मानकर जो अल्पसंख्यक भाई भारत में रहे वे सरसब्ज है। बराबरी का दर्जा हासिल पाकर नौकरियों और राजनीति में उंचे से उंचा मुकाम हासिल कर चुके है। अल्पसंख्यक मोर्चा जनाब अंसारी के बयान से न तो इत्तफाक रखता है और न उसमें कोई सच्चाई पाता है। उस बयान को सिरे से खारिज करता है।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.