• Fri. Dec 13th, 2024

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 क्रिकेट अंतर्राष्‍ट्रीय मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 क्रिकेट अंतर्राष्‍ट्रीय मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हराया
cricket

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 क्रिकेट अंतर्राष्‍ट्रीय मुकाबले में कल रात गबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में भारत को पांच विकेट से हरा दिया। संशोधित 152 रन के लक्ष्य के जवाब में मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने 14वें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से 154 रन बना लिये। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रीजा हेंडरिक्‍स ने 27 गेंदों पर सबसे अधिक 49 रन बनाये।

इससे पहले भारत ने 19 ओवर और तीन गेंदों में 180 रन बनाये थे। वर्षा के कारण मुकाबला 15 ओवर का कर दिया गया और संशोधित लक्ष्य 152 रन निर्धारित किया गया। तीन मैचों की श्रृंखला का तीसरा टी-20 मुकाबला बृहस्पतिवार को होगा। भारतीय टीम का नेतृत्‍व सूर्यकुमार यादव जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम का नेतृत्‍व एडन मार्करम कर रहे हैं।
======================================Courtesy======================
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी-20 क्रिकेट अंतर्राष्‍ट्रीय मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हराया
cricket

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *