• Thu. May 2nd, 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदिलाबाद में आयोजित चुनावी रैली में तेलंगाना में पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदिलाबाद में आयोजित चुनावी रैली में तेलंगाना में पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत की
amitshah,telangana

केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने आज आदिलाबाद में आयोजित चुनावी रैली में तेलंगाना में पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत की। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर वोट डाले जाएंगे। आदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने राज्य के लोगों से डबल इंजन सरकार चुनने का आह्वान किया। उन्होंने जनता से ऐसी सरकार चुनने को कहा जो जनजातीय लोगों के कल्याण के लिए काम करें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपनी हाल की यात्राओं के दौरान सम्मक्का सरलाम्मा जनजातीय विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना की घोषणा की थी और इसके साथ ही राज्‍य के लिए जल विवादों को हल करने के उपाय सुझाए। उन्‍होंने आरोप लगाया कि राज्‍य में भारत राष्‍ट्र समिति (बीआरएस) सरकार ने आदिवासियों और वंचितों के विकास को बाधि‍त किया है। श्री अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासी युवाओं को रोजगार और हर परिवार को घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री शाह ने यह कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ किया है।
====================================Courtesy=======================
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदिलाबाद में आयोजित चुनावी रैली में तेलंगाना में पार्टी के चुनाव प्रचार की शुरुआत की
amitshah,telangana

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.