• Fri. Oct 4th, 2024

कांग्रेस जंग लगा लोहा, उसके पास भविष्य की सोच नहीं

*कांग्रेस जंग लगा लोहा, उसके पास भविष्य की सोच नहीं*
narendramodi,congress,congressekjunglagaloha,todayindia,todayindianews,todayindia24प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत जंग लगे लोहे के समान हो गई है। उसके पास भविष्य की सोच नहीं है और न ही भविष्य को देखने का सामर्थ्य तथा देशहित को समझने की क्षमता बची है। कांग्रेस को विकसित भारत के हर प्रोजेक्ट में खोट नजर आता है। उसने डिजिटल इंडिया की आलोचना की, लेकिन आज भारत के यूपीआई से पूरी दुनिया मंत्रमुग्ध है। आधुनिक सड़कों, चौड़े हाईवे, एक्सप्रेस वे की कांग्रेस आलोचना करती है। देश में वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है, बुलेट ट्रेन की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन कांग्रेस को यह सब नहीं पच रहा, वह इनकी भी आलोचना करती है। भाजपा की सरकार ने देश का भव्य संसद भवन बनाया, जिसकी पूरा देश तारीफ कर रहा है, लेकिन कांग्रेस इसका पहले दिन से विरोध कर रही है और कांग्रेस के लोग आज भी नकारात्मकता फैला रहे हैं। देश कोई भी उपलबधि हासिल करे, कांग्रेस को पसंद नहीं। देश का नाम रोशन हो, इज्जत बढ़े, मान-सम्मान बढ़े तो हर भारतीय को गौरव होता है, लेकिन कांग्रेस को इससे गर्व की अनुभूति नहीं होती। श्री मोदी ने कहा कि पूरा देश आज समृद्धि के लिए परिश्रम कर रहा है, लेकिन कांग्रेस देश को 20 वीं सदी में ले जाना चाहती है। वह न खुद बदलना चाहती है और न देश को बदलने देना चाहती है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पहले बर्बाद हुई, फिर दिवालिया और अब तो पार्टी चलाने का ठेका ही दूसरों को दे दिया है। कांग्रेस ऐसी कंपनी बन गई है,जो हर चीज आउटसोर्स कर रही है। उसे चलाने का ठेका अरबन नक्सलियों के पास है और पार्टी का हर कार्यकर्ता यह महसूस कर रहा है कि कांग्रेस खोखली हो चुकी है।
========================================courtesy===================
*कांग्रेस जंग लगा लोहा, उसके पास भविष्य की सोच नहीं*
narendramodi,congress,congressekjunglagaloha

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *