• Sun. May 19th, 2024

आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात की सौवीं कड़ी का प्रसारण कल होगा

आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात की सौवीं कड़ी का प्रसारण कल होगा
narendramodi,PM,primeministerofindia,@mannkibaat

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह 11 बजे आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम मे, देश-विदेश के श्रोताओं के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक कार्यक्रम की 100वीं कड़ी होगी। इस कार्यक्रम को आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्‍यूज ऑन ए आई आर मोबाइल ऐप पर सुना जा सकेगा। इसका सीधा प्रसारण आकाशवाणी समाचार, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी होगा। हिन्दी प्रसारण के तुरंत बाद इसे क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन अक्तूबर 2014 से मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर नागरिकों के साथ अपने विचार साझा करते रहे हैं। कार्यक्रम के लिए श्रोताओं से राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर सुझाव और विचार भी आमंत्रित किए जाते हैं।

मन की बात कार्यक्रम पर उद्यमी और नीति निर्माता रविकुमार नर्रा का कहना है कि मन की बात लोगों और सरकार के बीच पुल की तरह है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों को परस्पर जोड़ रहा है और सरकारी नीतियों को समझने में मदद कर रहा है।
=========================================Courtesy=============================
आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात की सौवीं कड़ी का प्रसारण कल होगा
narendramodi,PM,primeministerofindia,@mannkibaat

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *