• Fri. Dec 13th, 2024

मनीष सिसोदिया पांच दिन की हिरासत में |

मनीष सिसोदिया पांच दिन की हिरासत में |
todayindia,todayindianews,todayindia24आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई की एक विशेष अदालत ने सोमवार को पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया |
उन्हें ४ मार्च को २ बजे कोर्ट में पेश करना होगा | करीब एक घंटे हुई जिरह के बाद कोर्ट ने सीबीआई का अनुरोध स्वीकार कर लिया , लेकिन सिसोदिया पर थर्ड डिग्री और बल प्रयोग की आशंका को देखते हुए जांच एजेंसी को विशेष हिदायते दी | कोर्ट ने कहा की सिसोदिया से सीसीटीवी लगे कमरे में पूछ ताछ की जाए ताकि किसी तरह के बल प्रयोग की आशंका नहीं रहे | हर ४८ घंटे में मेडिकल जांच हो |
===========================Courtesy=====================
शार्दुल ठाकुर ने मितली पारुलकर से शादी की |
भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने मिताली पारुलकर से सोमवार को मराठी रीति रिवाज से शादी कर ली | शार्दुल ठाकुर ने क्रीम कलर की शेरवानी और मिताली ने लाल कलर का लहंगा पहना था | भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शादी समारोह में शामिल हुए |
============================Courtesy======================
todayindia,todayindianews,todayindia24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *