• Sun. May 5th, 2024

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को और मेघालय तथा नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा

Byaum

Jan 18, 2023

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को और मेघालय तथा नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा
nirvachanayog,electioncommission,assemblyelection,nagalandelection,meghalaya,todayindia,todayindianews,todayindia24निर्वाचन आयोग ने पूर्वोत्‍तर के तीन राज्‍यों – त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है। त्रिपुरा विधानसभा के लिए 16 फरवरी को और नागालैंड तथा मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा। इन तीनों राज्‍यों में मतगणना 2 मार्च को होगी।

त्रिपुरा विधानसभा के लिए 21 जनवरी को तथा मेघालय और नागालैंड के लिए 31 जनवरी को चुनाव अधिसूचना जारी की जाएगी। चुनावों के तारीख की घोषणा के साथ ही तीनों राज्‍यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने आज नई दिल्‍ली में संवाददाता सम्‍मेलन में यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि निर्वाचन आयोग स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और हिंसामुक्‍त मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने बताया कि चुनाव के दौरान 376 मतदान केन्‍द्रों पर केवल महिला चुनाव कर्मी तैनात रहेंगी। सभी मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं के लिए पीने का पानी और शौचालय की सुविधा रहेगी।

निर्वाचन आयुक्‍त ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वह चुनाव के दौरान धन बल के इस्‍तेमाल को रोकने के लिए पूरी तरह चौकस रहें। इस बीच सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाकचौबंद रखने के लिए अर्द्धसैनिक बल त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड पहुंच चुके हैं।

इन तीनों ही राज्‍यों की विधानसभा का कार्यकाल मार्च 2023 में समाप्‍त हो रहा है।
=======================Courtesy=============
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए 16 फरवरी को और मेघालय तथा नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा
nirvachanayog,electioncommission,assemblyelection,nagalandelection,meghalaya,todayindia,todayindianews,todayindia24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *