• Sun. Apr 28th, 2024

प्रधानमंत्री ने इंदौर में मध्‍य प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्‍मेलन का उद्घाटन किया, कहा- भारत 2014 से रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म के पथ पर अग्रसर

प्रधानमंत्री ने इंदौर में मध्‍य प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्‍मेलन का उद्घाटन किया, कहा- भारत 2014 से रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म के पथ पर अग्रसर
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,indore,globalinvestarmeetmadhyapradeshindore

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज इंदौर में मध्‍यप्रदेश वैश्विक निवेशक सम्‍मेलन का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि भारत 2014 से रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म के पथ पर अग्रसर है। श्री मोदी ने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत अभियान ने इसे और गति दी है। परिणामस्‍वरूप भारत निवेश का आकर्षक स्‍थल बन गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था पर नजर रखने वाले संस्‍थानों ने भारत में दृढ विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है। श्री मोदी ने कहा कि अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष भारत को वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में एक आकर्षक स्‍थल के रूप में देखता है। विश्‍व बैंक ने कहा है कि भारत अनेक देशों के मुकाबले वैश्विक उथल-पुथल से बेहतर ढंग से निपटने में सक्षम है और इसका कारण भारत में अर्थव्‍यवस्‍था के मूल आधारों का सशक्‍त होना है। उन्‍होंने कहा कि आर्थिक सहयोग और विकास संगठन-ओईसीडी का कहना है कि भारत इस वर्ष जी-20 समूह के देशों में तीव्र गति से विकसित होती अर्थव्‍यवस्‍थाओं में से एक होगा।

मॉर्गन स्‍टेनले के अनुसार भारत अगले चार पांच वर्षों में विश्‍व की तीसरी बडी अर्थव्‍यवस्‍था बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेकिन्‍सी के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी के अनुसार ये सिर्फ भारत का दशक ही नहीं, भारत की शताब्‍दी है। श्री मोदी ने कहा कि भारत का मजबूत लोकतंत्र, युवा जनसंख्‍या और राजनीतिक स्थिरता इसके कारण हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मल्‍टी मॉडल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिये जाने के कारण देश में निवेश की नई संभावनाएं बन रही हैं। उन्‍होंने कहा कि समर्पित माल गलियारे, औद्योगिक गलियारे, एक्‍सप्रेस वे और लॉजिस्टिक्‍स पार्क भारत की नई पहचान बनते जा रहे हैं।

65 से ज्‍यादा देशों के प्रतिनिधि वैश्विक निवेशक सम्‍मेलन में हिस्‍सा ले रहे हैं। देश के पांच सौ से ज्‍यादा प्रमुख उद्योगपति भी इसमें भाग ले रहे हैं। गयाना और सूरीनाम के राष्‍ट्रपति, मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उद्योग जगत के प्रमुख लोग भी इस अवसर पर मौजूद हैं। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी उदघाटन सत्र को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित किया।
=========================Courtesy======================
प्रधानमंत्री ने इंदौर में मध्‍य प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्‍मेलन का उद्घाटन किया, कहा- भारत 2014 से रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म के पथ पर अग्रसर
#narendramodi,#PM,#primeministerofindia,#todayindialive,#todayindia24,indore,globalinvestarmeetmadhyapradeshindore

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.