• Sat. Sep 7th, 2024

केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने दिल्‍ली के लाल किला पर जयहिन्‍द लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया

केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने दिल्‍ली के लाल किला पर जयहिन्‍द लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया
lalkila,jaihindlightandsoundshow,amitshah

केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली के लाल किले में ‘जय हिंद- द न्यू लाइट एंड साउंड शो’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री शाह ने कहा कि एक घंटे के इस शो में भारत के समृद्ध इतिहास और विरासत को बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने लोगों से आने वाले 25 वर्षों में अमृत काल में देश को विश्व में नंबर एक बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। श्री शाह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं ताकि युवा उनसे प्रेरणा ले सकें।

संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक, शो को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में दिखाया जाएगा। शो को एक बार में कुल सात सौ लोग देख सकते हैं। लाल किले में लाइट एंड साउंड शो करीब पांच साल के अंतराल के बाद शुरू हो रहा है. यह शो लाइट एंड साउंड शो का एक नया अवतार है, जिसमें बहादुरी और 17वीं सदी से लेकर आज तक के भारत के इतिहास की नाटकीय प्रस्तुति दिखाई जाएगी। मराठों के उदय, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय राष्ट्रीय सेना के उदय, INA परीक्षण और स्वतंत्रता की लड़ाई से संबंधित महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं को प्रदर्शित करने वाले एक घंटे के लंबे शो को तीन भागों में विभाजित किया गया है। पिछले 75 वर्षों में देश की प्रगति को विभिन्न प्रदर्शन कला रूपों जैसे प्रोजेक्शन मैपिंग, लाइव एक्शन फिल्मों, लाइट और इमर्सिव साउंड, अभिनेताओं, नर्तकियों और कठपुतलियों को प्रदर्शित करके भी प्रस्तुत किया जायेगा।
=============================Courtesy===================
केन्‍द्रीय गृहमंत्री ने दिल्‍ली के लाल किला पर जयहिन्‍द लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया
lalkila,jaihindlightandsoundshow,amitshah

 

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *