• Sun. Sep 15th, 2024

राममंदिर १ जनवरी २०२४ को तैयार हो जायेगा – अमित शाह

राममंदिर १ जनवरी २०२४ को तैयार हो जायेगा – अमित शाह
rammandir,ayodhya,amitshahकेंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा अयोध्या में गगनचुम्बी राम मंदिर १ जनवरी, २०२४ को बन जायेगा | अमित शाह ने कल एक जनसभा में कहा , २०१९ में बीजेपी का अध्यक्ष था और राहुल गाँधी कांग्रेस के अध्यक्ष थे | राहुल गाँधी रोज़ कहते थे की मंदिर वही बनाएंगे , पर तारीख नहीं बताएँगे | अमित शाह ने कहा राहुल गाँधी कान खोल कर सुन ले , १ जनवरी २०२४ को राममंदिर बनकर तैयार मिलेगा | अमित शाह ने कहा -कांग्रेस ने और माकपा ने राम मंदिर मुद्दे को लम्बे समय कोर्ट में उलझाए रखा | सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद , प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमिपूजन किया और मंदिर निर्माण शुरू किया |

श्री शाह त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की जन विश्‍वास यात्रा की शुरूआत करने के बाद उत्‍तर जिले के धरमनगर और दक्षिण जिले के सबरूम में जनसभाओं को सम्‍बोधित कर रहे थे। जनसभा को सम्बोधित करते हुए शाह ने कहा राहुल बाबा आप सुन लीजिये | १ जनवरी , २०२४ तक भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा |

शाह ने दावा किया कि त्रिपुरा में सत्‍ता में भाजपा के आने के बाद राज्‍य के हर क्षेत्र में प्रगति हुई है।
उन्‍होंने कहा कि 2018 में भाजपा के राज्‍य के सत्‍ता में आने के डबल इंजन की सरकार ने संपर्क, समाज कल्‍याण, स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं, कृषि और अन्‍य क्षेत्रों में राज्‍य की आम लोगों के कल्‍याण के लिए सफलतापूर्वक काम किया है। ============================Courtesy=================
राममंदिर १ जनवरी २०२४ को तैयार हो जायेगा – अमित शाह
rammandir,ayodhya,amitshah

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *