• Thu. Sep 19th, 2024

शासकीय विभागों का गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस का प्रशिक्षण आयोजित

धार | 27-मई-2017
जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी धार द्वारा जिले के समस्त विभागों के लिए भारत सरकार द्वारा बनाये गए ऑनलाइन खरीदी पोर्टल ‘‘गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस (GeM)’’ का प्रशिक्षण शनिवार को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी के सहायक प्रबंधक श्री सुनील पाटीदार एवं श्री मनोज प्रसाद प्रसाद द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को जेम पोर्टल पर पंजीयन करवाने एवं समस्त प्रकार की शासकीय खरीदी ऑनलाइन करना सिखाया गया। हाल ही में म.प्र. शासन के भंडार क्रय नियमों में जेम पोर्टल से खरीदी को सम्मिलित किया गया है। जेम पोर्टल का निर्माण शासकीय कार्यालयों में होने वाली खरीदी को अधिक सुविधाजनक बनाने, अधिक प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सामग्री क्रय करने एवं पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से किया गया है।
क्या है जेम?
जेम अर्थात गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसका निर्माण भारत सरकार द्वारा देश के समस्त शासकीय विभागों को कार्यालय में लगने वाली समस्त प्रकार की सामग्रियों को ऑनलाइन खरीदने की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से किया गया है। पोर्टल पर समस्त प्रकार की स्टेशनरी, स्टील एवं वुडन फर्नीचर, अलमारियाँ, कंप्यूटर, प्रिंटर, लैपटॉप, वेब कैमरे, एंटीवायरस, फोटो कापियर, इलेक्ट्रॉनिक एवं इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे- एयर कंडीशनर, वाटर कूलर, पंखे, कृषि उपकरण, ऑटोमोबाइल उपकरण एवं सैकड़ों सामग्रियाँ खरीदी जा सकती हैं द्य इसके अतिरिक्त पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं, जिनमें सुरक्षा सेवाएं, मानव संसाधन प्रबंधन, डाटा सेंटर, चाइल्ड केयर सेवाएँ, वाहन किराये पर लेना, थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन, कैटरिंग, ई-वेस्ट मैनेजमेंट, साफ-सफाई संबंधी सेवाएँ एवं आईटी उपकरणों, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल उपकरणों हेतु एन्युअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट आदि सेवाएं शासकीय विभाग प्राप्त कर सकते हैं।
कौन प्रयोग कर सकता है?
जेम पोर्टल का प्रयोग केंद्र एवं राज्य सरकार के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय विभाग, शासकीय निकाय एवं निगमों द्वारा किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त व्यापारी स्वयं को जेम पोर्टल पर पंजीकृत कर अपना सामान पोर्टल के माध्यम से शासकीय विभागों को बेच सकते हैं। इसके लिए उन्हें स्वयं को पोर्टल पर पंजीकृत करना होता है एवं अपनी सामग्रियों को फोटो, विवरण एवं कीमत सहित ऑनलाइन अपलोड करना होता है। उनके द्वारा अपलोड की जाने वाली सामग्री समस्त उपयोगकर्ता विभागों को पोर्टल पर दिखाई देने लगती है एवं विभाग से क्रय आदेश प्राप्त होने पर समय सीमा में सामग्री उपलब्ध करवाना होती है।
कैसे प्रयोग करें?
जेम पोर्टल ठीक उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे- अमेजन, स्नेपडील, फ्लिपकार्ट आदि से ऑनलाइन सामग्रियों की खरीदी की जाती है। फर्क सिर्फ इतना है कि जेम पोर्टल का निर्माण सरकारी विभागों के लिए खरीदी को सरल एवं सुविधापूर्ण बनाने हेतु किया गया है। पोर्टल को www.gem.gov.in यूआरएल से खोला जा सकता है। जेम पोर्टल पर विभाग आवश्यक सामग्रियों को देख सकते हैं, उनमें तुलना कर सकते हैं एवं न्यूनतम कीमत पर सबसे अच्छी सामग्री का चयन कर सकते हैं। जेम पोर्टल पर कोई भी शासकीय विभाग अपना पंजीयन करवाकर सामग्री एवं सेवा अर्जित कर सकते हैं। पोर्टल पर देशभर के व्यापारियों द्वारा सामग्रियों एवं सेवाओं की कीमत ऑनलाइन दर्ज की जाती है। विभाग व्यापारियों द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सामग्रियों एवं सेवाओं की तुलना कर न्युनतम दरों पर क्रय की कार्यवाही कर सकते हैं। पोर्टल पर 50 हजार रूपए तक की सामग्री सीधे क्रय की जा सकती है। 50 हजार से अधिक की सामग्री क्रय करने हेतु समान सामग्रियों की आपस में तुलना करना, बिडिंग एवं रिवर्स ऑक्शन की सुविधा उपलब्ध है। देयकों का भुगतान ऑनलाइन बैंकिंग अथवा पब्लिक फण्ड मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) के द्वारा किया जा सकता है।
जिला स्तर पर हेल्पडेस्क स्थापित
जिले के समस्त विभागों एवं व्यापारियों की सहायता हेतु जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी धार में हेल्पडेस्क स्थापित की गयी है जहाँ वे पोर्टल को उपयोग करने में किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं। विकासखण्ड स्तर पर पदस्थ सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधकों से भी मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जेम पोर्टल के हेल्पडेस्क नंबर 011-49728800 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *