• Mon. Sep 9th, 2024

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य विधानसभा में कल शक्‍ति परीक्षण कराने के आदेश दिये, राज्यपाल के निर्देश को चुनौती देने वाली शिवसेना की याचिका पर आज शाम सुनवाई

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य विधानसभा में कल शक्‍ति परीक्षण कराने के आदेश दिये, राज्यपाल के निर्देश को चुनौती देने वाली शिवसेना की याचिका पर आज शाम सुनवाई
maharashtra,todayindia,todayindia24file pic
महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने राज्‍य सरकार को कल विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराने का निर्देश दिया है। पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस के नेतृत्‍व में प्रतिनिधि मंडल ने कल राजभवन में राज्‍यपाल से मुलाकात की और राज्य की राजनीतिक स्थिति का हवाला देते हुए बहुमत परीक्षण कराने की मांग की। राज्‍यपाल ने कहा कि महाराष्‍ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति अनिश्चित है।
राज्‍यपाल ने कहा कि उन्‍होंने सात निर्दलीय विधायकों के ई-मेल और महाविकास अघाड़ी सरकार के साथ अपेक्षित विधायकों की संख्‍या नहीं होने के बारे में विधानसभा में विपक्ष के नेता के पत्र सहित अनेक मुद्दों का संज्ञान लिया है।
राज्‍यपाल ने मुख्‍यमंत्री के खिलाफ विश्‍वास मत के एकमात्र एजेंडे के साथ विधानसभा का विशेष सत्र कल सुबह 11 बजे बुलाने का निर्देश दिया है और कार्यवाही किसी भी हालत में शाम पांच बजे तक पूरी किए जाने को कहा है।
विधानसभा की पूरी कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मतदान ध्‍वनि मत से नहीं होगा, वोटों की गिनती के लिए विधायकों से अपने स्‍थान पर खड़े होने को कहा जाएगा।

उधर शिवसेना राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के महाविकास अघाड़ी सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कल शक्ति परीक्षण कराने के निर्देश को चुनौती देने के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय पहुंच गयी। शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु ने एक याचिका दायर की है। शिवसेना के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने उच्‍चतम न्‍यायालय से याचिका को तुरन्‍त सूचीबद्ध करने का आग्रह किया। सुनवाई आज शाम पांच बजे होगी। शीर्ष न्‍यायालय ने याचिकाकर्ताओं को तीन बजे तक सभी दस्‍तावेज तैयार रखने को कहा है।
======================================Courtesy==============
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य विधानसभा में कल शक्‍ति परीक्षण कराने के आदेश दिये, राज्यपाल के निर्देश को चुनौती देने वाली शिवसेना की याचिका पर आज शाम सुनवाई
maharashtra,todayindia,todayindia24

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *