• Mon. May 13th, 2024

चक्रवाती तूफान निवार के अगले छह घंटे में कमजोर पड़ने की संभावना
todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india,niwar toofanचक्रवाती तूफान निवार कल रात में समुद्र तट पार कर गया है और यह अगले छह घंटे के बाद कमजोर पड़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले छह घंटे में चक्रवात के और कमजोर पड़ने की संभावना व्‍यक्‍त की है। इससे तमिलनाडु के उत्‍तरी जिलों में कुछ स्‍थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है और तटीय इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्‍की से तेज बारिश होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के कडलूर में 28 सेंटीमीटर वर्षा हुई है जबकि पिछले 36 घंटों के दौरान चेन्‍नई में 23 सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इसके कारण चेन्‍नई और कडलूर के कुछ इलाकों में पानी भर गया हैं।

चक्रवात निवार मध्‍यरात्रि के बाद पुद्दुचेरी में तट से टकरा गया। सुबह छह बजे के बाद बारिश बंद हो गई। हालांकि कहीं-कहीं बूंदा-बांदी हो रही थी। चक्रवात के कारण कई पेड़ गिर गये और कुछ इलाकों में पानी भर गया।

राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री ओ. पन्‍नीरसेलवम ने चेन्‍नई के जलभराव वाले इलाकों का आज दौरा किया। मुख्‍यमंत्री ई पलनीस्‍वामी कडलूर में इस तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने वहां जायेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केन्‍द्र तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार से उत्‍पन्‍न स्थिति की निगरानी कर रहा है। श्री शाह ने तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ई. पलनीस्‍वामी और पुद्दुचेरी के मुख्‍यमंत्री वी. नारायणसामी से बातचीत की और उन्‍हें केन्‍द्र से हर संभव सहायता देने का आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने बताया कि राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें मौके पर तैनात हैं और जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं।
=============
courtesy
===============
niwar toofan,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *