• Sun. May 5th, 2024

independence day,prime minister speech on independence day 2020,narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india
प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दोहराया। देशभक्ति के उल्‍लास के साथ 74वां स्‍वतंत्रता दिवस मनाया गयाप्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत को आत्‍मनिर्भर बनना चाहिए और घरेलू तथा वैश्विक बाजार में उत्‍पादन के लिए अपने व्‍यापक प्राकृतिक संसाधनों का इस्‍तेमाल करना चाहिए। देश के 74वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच देशवासियों ने आत्‍मनिर्भर भारत बनाने का संकल्‍प लिया है। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि भारत इस सपने को साकार करेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले वित्‍त वर्ष के दौरान देश में रिकॉर्ड विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश हुआ है और इसमें 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्‍होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी विश्‍व की बड़ी कंपनियां भारत की तरफ देख रही हैं।

श्री मोदी ने फिर वोकल फॉर लोकल का आह्वान किया और कहा कि भारत को विश्‍व की जरूरतों से निपटने का प्रयास करना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि भारत कब तक कच्‍ची सामग्री का निर्यात और तैयार उत्‍पादों का आयात करता रहेगा। उन्‍होंने कहा कि भारत के पास विशाल प्राकृतिक संसाधन हैं और समय की मांग है कि इसके मूल्‍य में वृद्धि की जाए। उन्‍होंने कहा कि भारत को मेक इन इंडिया के साथ साथ मेक फॉर द वर्ल्‍ड के मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्‍होंने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत का मतलब केवल आयात पर निर्भरता कम करना ही नहीं है, बल्कि भारत की क्षमता, सृजनता और कौशल को मजबूत करना है।
===========
courtesy
===========
independence day,prime minister speech on independence day 2020,narendra modi,pm narendra modi,primeminister of india,narendra modi news,narendra modi twitter,todayindia,todayindianews,today india news in hindi,Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood news,today india news,today india

 

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *