• Sat. May 4th, 2024

(todayindia),Headlines,Latest News,Breaking News,Cricket ,Bollywood samachar ,today india news,today india,mpnews,Madhyapradesh Samachar
भारत ने साढ़े तीन हजार किलोमीटर तक मार करने वाली परमाणु सक्षम K-4 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल पनड़ुब्‍बी से छोडी जा सकती है। K-4 बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण कल आंध्रप्रदेश में विशाखापत्‍तनम तट से किया गया। इस परीक्षण के साथ ही भारत बैलेस्टिक(today india news)(today india)(todayindia)
मिसाइल को आईएनएस अरिहंत श्रेणी की परमाणु पनडुब्बियों से जोड़ने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया है।

यह मिसाइल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने विकसित की है। तीन मीटर लम्‍बी परमाणु क्षमता युक्‍त मिसाइल का वजन एक टन से अधिक होगा और यह चीन की बैलि‍स्टिक मिसाइल से अधिक अचूक होगी। अभी केवल अमरीका, रूस और चीन के पास ही पनड़ुब्‍बी से छोडी जाने वाली बैलि‍स्टिक मिसाइल है जो साढ़े तीन हजार किलोमीटर दूरी तक मार कर सकती है।(today india news)(today india)(todayindia)
=============
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *