(todayindia)
भारत ने उच्च शक्ति के संचार उपग्रह जीसैट-30(GSAT-30) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के संचार उपग्रह जीसैट-30 का आज तड़के एरियन-5 रॉकेट से फ्रेंच गयाना से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया। इसरो ने बताया कि जीसैट-30 टेलीविजन, दूरसंचार और प्रसारण के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराएगा।(GSAT-30) (ISRO)(today india news)today india)(todayindia)
तीन हजार 357 किलोग्राम के इस उपग्रह में 12-सी और 12-केयू बैंड के ट्रांसपोंडर लगे हैं। यह अपेक्षाकृत अधिक कवरेज के साथ इनसैट-4ए का स्थान लेगा, जिसकी अवधि समाप्त हो रही है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, खाड़ी देश, और बड़ी संख्या में अन्य एशियाई देश भी इसके दायरे में आयेंगे।
यह उपग्रह 15 वर्ष तक काम करेगा। इसरो ने बताया कि जीसैट-30 का पेलोड विशेष रूप से इस तरह डिजाइन किया गया है कि ट्रांसपोंडरों की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाई जा सके।(GSAT-30) (ISRO)(today india news)today india)(todayindia)
============
courtesy