सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने फिर कहा-आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। दिल्ली छावनी में सेना दिवस(Indian Army Day) समारोह को संबोधित करते हुए जनरल नरवणे ने कहा है कि आतंकवाद से निपटने के लिए उपलब्ध विकल्पों का उपयोग करने में सेना संकोच नहीं करेगी। उन्होंने(Indian Army Day)(todayindia)कहा कि आतंकवाद को बिल्कुल बरदाश्त नहीं किया जायेगा। सेना प्रमुख ने कहा है कि देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में हिंसा की घटनाओं में काफी गिरावट आई है।
जनरल नरवणे जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे केन्द्रशासित प्रदेश को देश की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से पश्चिमी पड़ोसी की ओर से चलाये जा रहे छद्म युद्ध को भी रोकने में मदद मिली है।
सेना प्रमुख ने कहा कि सैन्यबलों में भेदभाद की कोई जगह नहीं है। उन्होंने बताया कि शहीदों के परिवारों को 11 करोड़ रूपये का मुआवजा दिया गया है।(Indian Army Day)(todayindia)
==============
courtesy