विदेशी राजनायिकों का दल केंद्रशासित प्रदेश की स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू में
विदेशी राजनायिकों का 15 सदस्यीय दल जम्मू-कश्मीर के दो दिन के दौरे पर है। यह दल जम्मू कश्मीर में स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेगा। कल इन राजनायिकों ने उपराज्यपाल जी.सी. मुर्मू और सेना तथा प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।(todayindia)
इन्हें अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद केन्द्र शासित क्षेत्र खासतौर से घाटी में मौजूदा स्थिति की जानकारी दी गई। उन्होंने विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भी मुलाकात की, जिनमें घाटी के राजनीतिक दलों के नेता, नागरिक समूह और युवा कार्यकर्ता शामिल थे। राजनयिकों ने स्थानीय समाचार पत्रों के कुछ संपादकों के साथ भी बैठक की।
विपक्षी राजनीतिक दलों ने इस यात्रा पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस ने इसे गाइडिड टूर बताया है। विदेश मंत्रालय ने इस आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य विदेशी राजनयिकों को सामान्य स्थिति बहाल करने के सरकार के प्रयासों और उनके परिणाम देखने का अवसर देना है।
(todayindia)
============
courtesy