• Sat. Apr 27th, 2024

सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ नियुक्त
सेनाध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टॉफ-सी.डी.एस. नियुक्‍त किया गया है। वे सैन्‍य मामलों में सरकार के प्रधान सलाहकार के रूप में काम करेंगे और थलसेना, वायुसेना तथा नौसेना के बीच बेहतर समन्‍वय करने पर ध्‍यान केन्द्रित करेंगे। जनरल रावत आज थलसेना अध्‍यक्ष के पद से सेवानिवृत हो रहे हैं लेकिन संशोधित नियम के तहत वे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर 65 वर्ष की आयु तक बने रहेंगे। हाल ही में एक ऐतिहासिक निर्णय करते हुए कैबिनेट ने फोर स्‍टार जनरल के रैंक में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टॉफ का पद सृजित किया था, जिसे सेना प्रमुख के समकक्ष वेतन और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सी.डी.एस. रक्षा मंत्रालय के सैन्‍य मामले विभाग के प्रमुख भी होंगे। इस विभाग का अध्‍यक्ष होने के अलावा, सी.डी.एस. सैन्‍य प्रमुखों की स्‍टॉफ समिति के स्‍थायी अध्‍यक्ष भी होंगे। वह तीनों सेनाओं के सभी मामलों में रक्षा मंत्रालय के प्रधान सैन्‍य सलाहकार के रूप में काम करेंगे। सी.डी.एस. फि‍जूलखर्ची कम करते हुए सशस्‍त्र सेनाओं की युद्ध क्षमता बढ़ाने के लक्ष्‍य से तीनों सेनाओं की कार्य-प्रणाली में सुधार लाने के प्रयास भी करेंगे।
================
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published.