(todayindia)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आशा व्यक्त की है कि संसद का शीतकालीन सत्र उपयोगी होगा और इस सत्र में आम लोगों से जुड़े मुद्दे तथा विकास के मुद्दों पर चर्चा होगी। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा कल बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के नेताओँ और सांसदों के साथ विचार-विमर्श किया।(todayindia)
सर्वदलीय बैठक के बाद श्री बिरला ने बताया कि सभी दलों ने सदन के सुचारू संचालन के लिये पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति में चर्चा के बाद विपक्षी दलों को सदन में सभी मुद्दों को उठाने की अनुमति होगी।
बैठक में केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, डीएमके नेता टी.आर.बालू और टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय, लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान, बसपा नेता दानिश अली और एआईएमआईएम नेता असद्दुद्दीन ओवेसी ने भाग लिया।(todayindia)
===============
courtesy