• Tue. May 20th, 2025 3:52:33 PM

मुख्यमंत्री से मिली इण्डोनेशिया में अण्डर-18 बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम(todayindia)

(todayindia)
भोपाल : मंगलवार, नवम्बर 12, 2019
मुख्यमंत्री कमल नाथ से इण्डोनेशिया में आयोजित एशियन अण्डर-18 बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही टीम ने आज मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। कमल नाथ ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए अपेक्षा की कि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से मध्यप्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे। इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा उपस्थित थे।(todayindia)(madhyapradesh news)(kamal nath)

इण्डोनेशिया में 15 से 25 नवम्बर को हो रही एशियन अण्डर-18 बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता में पूरे देश के 20 युवा खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें शासकीय महाराणा प्रताप हायर सेकेण्डरी स्कूल, भोपाल के छात्र श्री विकास पाण्डे और सीहोर के श्री सुयश कनोजिया शामिल किए गए हैं। इस टीम का 21 दिन का प्रशिक्षण शिविर सीहोर में सम्पन्न हुआ। टीम के सभी सदस्यों ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
(todayindia)(madhyapradesh news)(kamal nath)

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *