फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा- भारत और पाकिस्तान आपसी बातचीत से कश्मीर मुद्दा सुलझाये, कोई तीसरा पक्ष इसमें हस्तक्षेप या क्षेत्र में हिंसा भड़काने का काम न करे। फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दा द्विपक्षीय ढंग से हल करना चाहिए। किसी तीसरे पक्ष को इसमें हस्तक्षेप या क्षेत्र में हिंसा भड़काने का काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को फ्रांस से 36 राफाल लड़ाकू विमानों में से पहला विमान अगले महीने दे दिया जाएगा।
बहुत ही जरूरी है कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ सकें। हम पूरे क्षेत्र में जो है शांति बनाए रख सकें और हम सॉवरेनिटी को भी बनाए रखें। आप जानते हैं कि पहला जो रफाल का जो विमान है वो अगले महीने भारत पहुंच जाएगा और ये हमारे लिए बहुत ही बड़ी बात है।
=======================
courtesy