• Sat. Nov 23rd, 2024

उच्चतम न्यायालय कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन के 15 बागी विधायकों की याचिका पर आज सुनवाई करेगा।

उच्चतम न्यायालय कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन के 15 बागी विधायकों की एक याचिका पर आज सुनवाई करेगा। ये विधायक विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार को उनके इस्तीफे स्वीकार करने का निर्देश देने की मांग कर रहे हैं। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में एक पीठ दस विधायकों की लम्बित याचिका के साथ कांग्रेस के पांच विद्रोही विधायकों की याचिका पर आज सुनवाई करने पर सहमत हुई थी।(janta dal S)(karnataka news)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)

पांच विधायक विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनके इस्तीफे स्वीकार न करने के खिलाफ शनिवार को उच्चतम न्यायालय गए थे।
न्यायालय ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष को गठबंधन के दस बागी विधायकों के इस्तीफे और उनकी अयोग्यता के बारे में आज तक कोई फैसला न लेने का निर्देश दिया था।

इस बीच, अध्यक्ष ने कल विधानसभा में घोषणा की थी कि एच.डी. कुमारस्वामी सरकार बृहस्पतिवार को सुबह ग्यारह बजे विश्वासमत का सामना करेगी। विधानसभा की कार्यवाही कल फिर शुरू हुई।

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी एस येडियुरप्‍पा ने कहा है कि भाजपा राज्य में चार-पांच दिन में सरकार बनाएगी।(janta dal S)(karnataka news)(hd kumarswami)(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
==========================
courtesy

aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *