भोपाल : बुधवार, जुलाई 10, 2019
वन मंत्री उमंग सिंघार ने प्रदेश के वर्ष 2019-20 के बजट में क्षतिपूर्ति वनीकरण के लिये 250 करोड़ का प्रावधान किये जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बिगड़े वनों की भूमि पर बड़े पैमाने पर बाँस के पौधे लगाने और भूमिहीन मजदूरों को बाँस उत्पादन का अधिकार देने का निर्णय वनवासियों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेगा।(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)(umang singhar)(madhyapradesh forest minister)
मंत्री श्री सिंघार ने डुमना में नेचर सफारी शुरू करने के निर्णय को पर्यटकों के लिये रोमांचकारी बताया। सफारी से पर्यटक वन्य-जीवों और प्रकृति से रू-ब-रू होंगे। श्री सिंघार ने कहा कि वन विकास की योजनाओं के लिये 2,757 करोड़ का प्रावधान निश्चित ही वन, वन्य-प्राणी और वनवासियों के संरक्षण में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।(todayindia)(latest news)(breaking news)(national news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)(umang singhar)(madhyapradesh forest minister)