भेल भोपाल के पिपलानी स्थित आजाद मार्केट में व्यापारियों द्वारा २१ जून १०९५ को रोपे गए नीम के पौधे का प्रत्येक वर्ष हषोल्लास से जन्मदिन मनाया जाता है | २५ वर्षो से पालवित हो रहे इस नीम के पेड़ का रजत जयंती वर्ष मनाया गया | नीम के पेड़ का जन्मदिन मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे | नीम के पेड़ की सजावट देखते हे बन रही थी |(todayindia)(latest news)(breaking news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)
११ बजते ही पास में पड़ी खाली जमीन पर पर्यावरण प्रेमी जमीन पर पौधे रोपने लगते है | पौधे रोपकर पर्यावरण प्रेमी उनके पालन-पोषण करने की शपथ लेते है | उसके बाद नीम के पेड़ का २५ वां जन्मदिन केक काटकर मनाते है | केक काटने के बाद तालियां बजाकर नीम के पेड़ को हैप्पी बर्थडे विश किया जाता है | और सभी को केक खिलाया जाता है |नीम के पेड़ का २५ वां जन्मदिन मनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संदेश दिया गया | नीम के पेड़ के जन्मदिन समारोह में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला , एवं पूर्व प्रमुख सचिव मोती सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे | (todayindia)(latest news)(breaking news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)