• Sat. May 18th, 2024

माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय के 36वें स्थापना दिवस पर पत्रकार हुए सम्मानित

वो काम आँख मूंद कर करें जिससे अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले : मंत्री शर्मा
जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने माधवराव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान के 36वें स्थापना दिवस समारोह में महात्मा गाँधी का उद्धरण देते हुए कहा कि हमें वे काम आँख मूंद-कर कर लेना चाहिए, जिससे समाज में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित किया जा सके। जनसम्पर्क मंत्री ने पत्रकारिता के क्षेत्र में(todayindia)(latest news)(breaking news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news) उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माधवराव सप्रे पुरस्कार से वरिष्ठ पत्रकार श्री श्याम लाल यादव और श्री महेश गुप्ता सृजन सम्मान से वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार श्री पंकज चतुर्वेदी को सम्मानित किया।

मंत्री श्री शर्मा ने पद्मश्री श्री विजयदत्त श्रीधर द्वारा सप्रे संग्रहालय में किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि संग्रहालय में पत्रकारिता के क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कलम के अमिट हस्ताक्षरों का सुरक्षित होना हम सभी के लिये गौरव का विषय है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मैं एक नागरिक होने के नाते गाँधी जी के आदर्श पर चलने की कोशिश करता हूँ। हमें गाँधी जी की विचारधारा और जीवन के मूल्यों को समझना होगा।
(todayindia)(latest news)(breaking news)(bollywood news)(cricket news)(sports news)(political news)



aum

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *