श्री शारदा देवी नवीन मंदिर के पुन:प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री
भोपाल : शुक्रवार, जून 14, 2019
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज यहाँ श्री शारदा देवी नवीन मंदिर की पुन:प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुए। महोत्सव का आयोजन तेलुगु सांस्कृतिक परिषद मध्यप्रदेश द्वारा किया गया। महोत्सव 16 जून तक चलेगा।मुख्यमंत्री नाथ आज पूर्वान्ह शिवाजी नगर स्थित सांस्कृतिक परिषद प्रांगण में स्थापित मंदिर पहुंचे, तो पारंपरिक(todayindia)(breaking news)(latest news)(bollywood news)(cricket news)(business news)(sports news)रूप से मंगल वादन के बीच उनका स्वागत किया गया। श्री कमल नाथ ने अखण्ड दीप स्थापना की और प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने मां शारदा देवी के श्रीचरणों में प्रणाम किया और आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक परम्पराओं से मिलकर आध्यात्मिक शक्ति निर्मित होती है और यही विश्व में भारत की पहचान है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक परिषद के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में तेलुगु समाज के भक्तजन उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव श्री एम. गोपाल रेड्डी और तेलुगु समाज के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। जनसम्पर्क आयुक्त श्री पी. नरहरि ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।
तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव में 14 जून को वास्तुपूजा, वास्तु होम पूर्णाहुति और भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा । इसमें प्रतिभालय आर्ट्स अकादमी भोपाल के विद्यार्थी भरतनाट्यम प्रस्तुत करेंगे। सुश्री भक्ति विभावरी गजल गायकी प्रस्तुत करेंगी और श्री प्रमोद रेड्डी और समूह हैदराबाद द्वारा भरतनाट्यम नृत्य रूपक की प्रस्तुति होगी। श्री डी. प्रकाश तथा समूह हैदराबाद द्वारा शिवतांडव की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण होगी।
पन्द्रह जून को आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व के सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रम होंगे । सोलह जून को महापूर्णाहुति के साथ तीन दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव सम्पन्न होगा।(todayindia)(breaking news)(latest news)(bollywood news)(cricket news)(business news)(sports news)