प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(narendra modi), श्रीलंका में ईस्टर संडे को हुए आतंकी हमलों से प्रभावित लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने और भारत की पड़ोसी देश को सर्वप्रथम मानने की नीति की पुष्टि करते हुए आज श्रीलंका पहुंच रहे हैं। ईस्टर के दिन आतंकी हमले के बाद श्रीलंका का दौरा करने वाले किसी भी देश के पहले शासनाध्यक्ष होंगे। इन हमलों में 45 विदेशी नागरिकों समेत दो सौ 58 लोग मारे गए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के साथ आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में एकता के प्रयासों, हिंदमहासागर क्षेत्र में सामुद्रिक सुरक्षा और आर्थिक विकास में सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत करेंगे। श्री मोदी के औपचारिक स्वागत के बाद विपक्ष के नेता महिंदा राजपक्से और तमिलनेता आर ए सम्पतन भी प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।
===================
courtesy