साध्वी प्रज्ञा ठाकुर(sadhvi pragya thakur) ने बीजेपी अनुशासन समिति को भेजा जवाब-कहा अनुशासन में रहूँगी | महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर की गयी विवादित टिपण्णी, मुंबई आतंकी हमले में शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर आपत्तिजनक बयान देने पर सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने (sadhvi pragya thakur)(todayindia)
बीजेपी की प्रदेश अनुशासन समिति को जवाब भेज दिया है | उन्होंने अनुशासन समिति को यह भी लिखकर दिया है की वे भविष्य में अनुशासन में रहेंगी | उन्होंने कहा अगर जरूरत हुई तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(narendra modi) के समक्ष भी बात रखेंगी | मंगलवार को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर(sadhvi pragya thakur) बीजेपी कार्यालय पहुँची | बंद लिफाफे में अपनी सफाई मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह को दी | मीडिया से उन्होंने कहा की मेने अपना जवाब भेज दिया है | भोपाल से जीत पर उन्होंने कहा की भोपाल में सत्य की जीत हुई है |गोडसे विवाद के बाद बीजेपी की अनुशासन समिति ने उन्हें नोटिस जारी किया था |(sadhvi pragya thakur)(todayindia)