बहुजन समाज पार्टी उत्तरप्रदेश विधानसभा के उपचुनाव अकेले ही लड़ेगी। पार्टी प्रमुख मायावती ने नई दिल्ली में बताया कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन हमेशा के लिए खत्म नहीं हुआ है और अगर भविष्य में उन्हें लगा कि अखिलेश यादव से गठजोड़ राजनीतिक दृष्टि से सफल हो सकता है तो दोनों पार्टियां फिर मिल सकती हैं।
वर्तमान स्थिति में अब हमने उत्तर प्रदेश में यहां कुछ सीटों पर होने वाले उपचुनावों में फिलहाल अकेले ही ये चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
मायावती ने कल पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे वोट जीतने के लिए गठबंधन पर निर्भर न रहे बल्कि पार्टी संगठन मजबूत करने के लिए काम करें।
उधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन समाप्त हुआ तो उनकी पार्टी उत्तरप्रदेश की 11 विधानसभा सीटों का उपचुनाव अकेले लड़ेगी। उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व से सलाह के बाद वे सभी 11 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेंगे।
=====================
courtesy