भारतीय वायु सेना पूर्वोत्तर में लापता विमान ए एन-32 का पता लगाने के लिए सेना और सरकारी तथा अन्य एजेंसियों से तालमेल के साथ काम कर रही है। कल दोपहर से लापता इस परिवहन विमान को खोजने के लिए सेना का तलाशी अभियान जारी है। विमान असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया। इस विमान में 13 लोग सवार थे।
लापता विमान का पता लगाने के लिए सी-130, एएन-32, इंडियन एयरफोर्स के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं। ट्रैक साइट के संभावित स्थान पर कुछ ज़मीनी रिपोर्ट प्राप्त हुई थी, लेकिन बीती रात तक किसी भी मलबे को नहीं देखा गया है।
वायुसेना उप प्रमुख एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विमान की तलाश के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी दी। रक्षा मंत्री ने विमान में सवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।
=========================
courtesy