इस्राइल में प्रधानमंत्री बेनयामिन नेतनयाहू के आधी रात की समय सीमा तक गठबंधन सरकार बनाने में विफल रहने के बाद, सांसदों ने संसद भंग करने और नये सिरे से चुनाव कराने के पक्ष में मतदान किया है। नेतन्याहू इस्राइल के इतिहास में ऐसे पहले नामित प्रधानमंत्री हैं जो सरकार नहीं बना पाए। चौहत्तर सांसदों ने संसद भंग करने के पक्ष में और पैन्तालिस ने इसके विरोध में मतदान किया। नए आम चुनाव सत्रह सितम्बर को कराया जाएगा।
==========================
courtesy